लायक बच्चे पर हो कैसे
चचा कल्वे जरा बतलाईयेगा
बच्चे जनना हमे पता है
लायक कैसे बने समझाइएगा
जब से सुना है दुविधा में है
अज्ञानी है ज्ञान नहीं है
आपके शब्दकोष में भी
शिक्षा को भी स्थान नहीं है
एसा कोई मंत्र बता दे
हर बच्चा हम योग्य जने
सब बने डॉक्टर इंजिनियर
न कोई निठल्ला बेकार रहे
ये आविष्कार गर आप करे चचा
तो कमाल हो जाएगा
नोबेल,आस्कर योग्य सुतों को
आपको भारत रत्न मिल जाएगा