बावरी मैं (बीस
नवम्बर )
(बावरों का कोई
ठिकाना नहीं,अपने रिस्क पर पढ़े )
जानेमन सुनो
गए तो हो हज़ार मील
दूर पर जाने नहीं दिया मैंने तुम्हारे साथ तुमको, करवट की सलवट अभी भी वही है
बचाकर रखूंगी अपनी बेचैन सलवट के साथ, ताकि तुम आओ तो मिलान कर सकूं, यूँ तो
तुम्हारा बंजारापन जाहिर था मुझपर पर तुम्हारा तो तन बंजारा है ,और मैं मन से
बंजारन कही यूँ ना हो के तुम लौटो तो
मैंने बसेरा बदल लिया हो ... अरे नाराज़ काहे होते हो ज़रा सुनो तो रूठने मनाने के
लिए यहाँ आना पडेगा तुमको मेरे पास, मैंने मोबाइल बंद कर दिया है ,इन्टरनेट भी
इस्तेमाल नहीं कर रही इंतज़ार कर रही हूँ , एक चिट्ठी का ज़रा कलम तो उठाओ , एक
पोस्ट कार्ड ही डाल दो के मैं पढ़ सकूं मजमून और छू सकूं तुम्हारी खुशबू ,चेहरा तो
आँखों के सामने है ही.
बदलता मौसम बिलकुल तुम
जैसा हो चला है हरजाई कहीं का ... जब चादर लपेटूं तो पसीने में भीग जाती हूँ और ना
लपेटूं तो तन अपना नहीं रहता ज्वर सा लगता है , जिस दिन मौसम का मिजाज समझ लूंगी
उस दिन तुम्हे भी समझ पाऊं , कई बार लगता है हम यहाँ क्यों जन्मे ... जहां सब बदल
जाता है , किसी ऐसे देस में होते के जहां सारा साल एक सा मौसम रहता और तुम भी एक
से ... पर मेरे मन का मौसम तो बदलता रहता है ...
अब जल्दी आओ
तुम्हारी बावरी
अरे बस आते ही होंगे ... थोडा सब्र करो :).
ReplyDeleteबहुत सुन्दर शब्द दिए है वैसे बेचैनी को .
फिकर न कर बावरी.....ख़त के साथ खुद भी आते होंगे...
ReplyDeleteअनु
बहुत खूब। प्रियतम और मौसम का बढ़िया मिलान किया है आपने।
ReplyDeleteजिस दिन मौसम का मिजाज समझ लूंगी उस दिन तुम्हे भी समझ पाऊं , कई बार लगता है हम यहाँ क्यों जन्मे ... जहां सब बदल जाता है ,
ReplyDeleteamazing lines....:-)
बाँवरे मन के भाव ... आते जाते पर हठ से बंधे ...
ReplyDeleteलाजवाब ...
ऐसी बावरी पर कौन न बावरा हो जाए ।
ReplyDeleteउम्मीद
ReplyDeleteशाम ढले परिंदों की वापसी से
तेरे आने की उम्मीद जगाती हूं
सोच कर मैं फिर एकदम से
डर सी, सहम सी जाती हूं
कहीं बरसों की तरह,
उम्मीद इक उम्मीद बनकर न रह जाए
तुम्हारी, बस तुम्हारी
बहुत खुब, बहुत अच्छा लेख है। आप ऐसे ही अपना लेख हम लोगों तक पहुचाते रहें।
ReplyDeleteमैं एक Social worker हूं और समाज को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देता हुं। मैं Jkhealthworld संस्था से जुड़ा हुआ हूं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस संस्था से जुड़े और जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां लोगों तक पहुचाएं। धन्यवाद।
HEALTHWORLD
HMT Layout Escorts
ReplyDeleteBasaveshwara Nagar Escorts
CV Raman Escorts
Hoodi Escorts
Varthur Escorts
Bommanahalli Escorts
Chickpet Escorts
Frazer Town Escorts
Kodihalli Escorts