Pages

Thursday, September 22, 2011

एक ख़त.....

डिअर X ,

तुम तो जानते ही हो  तुम से मेरा रिश्ता facebook से ही है , तुम्हारी हर बात स्टेटस अपडेट जैसी जिसे मैं पढ़ती ,गुनती और like  करती और एक दम से कमेन्ट भी कर देती हूँ ..तुम भी उस कमेन्ट पर अपना कमेन्ट करते हो और इसी तरह हम दोनों दुनिया से बे-खबर खोये रहते है  तुम्हे याद है ना जब हम आर्कुट पर थे कितना सताया था दुनिया ने ,मेरे तुम्हारे दिल की बातें गली गली डिसकस हुई थी मोहल्ले के चबूतरो से गाँव की चौपालों तक ..हर जानने वाला  हमारी ख़ास बातें आम कर रहा था उफ़ कितनी बदनामी ,तुम्हारी नीली शर्ट वाली तस्वीर चाह कर भी तुम्हे सेक्सी नहीं कह पाई वही ना दुनिया का डर ....
कितना मज़ा आता है ना दुनिया को दूसरों के प्रोफाइल में झाँकने में ,तसवीरें पलटने में ,एक से दुसरे ,दुसरे से तीसरे दोस्तों पर टाइम पास करने में, ये दुनिया दो प्यार करने वालों को कभी सुकून  से चैट नहीं करने देगी , मुझे कभी कभी डर लगता है कहीं तुमने भी तो दो प्रोफाइल नहीं बना रखे एक मेरे लिए और एक ...नहीं नहीं ऐसा सोचने से पहले पूरा facebook  हैक हो जाए ,सर्वर बैठ जाए ,सोशल नेट्वोर्किंग तबाह हो जाए ,क्या करूं मेरी फ्रेंडलिस्ट में दोस्त तो हज़ारों है पर कमिटेड तो मैं तुमसे ही हूँ ना, पता नहीं तुम्हे मेरे कुछ ख़ास दोस्तों से क्यों परेशानी होती है क्या तुम नहीं जानते वो तो सिर्फ टाइम पास है ..अब एक स्टेटस पर 40 -45 लिखे और कमेन्ट ना हो तो बताओ कैसे दिल लगेगा ,और तुम भी ना रहते कितने दूर हो क्या मैं जानती नहीं वो नासपीटी angel इन sky इसी ताक में रहती है के तुम कुछ लिखो और वो फट्ट से like कर दे ..हर वक़्त तुम्हे इम्प्रेस करना चाहती है ,पिछले हफ्ते उसकी जिस तस्वीर पर तुमने उसे "nice क्लिक" लिखा था उसका पोस्टर बना कर कमरे की दीवार पर लटका दिया है ,हिम्मत तो देखो ,सच कहती हूँ किसी दिन दिमाग खराब हुआ तो उसको फेसबुक की वाल पर बिना रस्सी लटका दूँगी , और R .I .P  भी लिखकर like  कर दूँगी ,अब तुम कहोगे मैं पजेसिव हो रही हूँ ,हाँ तो इसमें बुराई  क्या है ? जिससे सारे एकाउंट्स के paaswords  शेयर किये हो उससे इतनी भी उम्मीद करना बेमानी है क्या, मैं तुम्हारी और तुम मेरी ज़िन्दगी का हिस्सा है मैं कोई स्टेटस  नहीं जिसे जब चाहा पोस्ट किया जब दिल में आया डिलीट कर दिया,खुदा ना करे वो दिन आये ,  प्लीज़ मेरे लिए अपनी privacy सेट्टिंग ओनली मेरे लिए कर दो ना प्यार में सब पब्लिक होना अच्छा नहीं होता. मेरा बस चले तुम्हारा शेयर का आप्शन ही disable कर दूं .

तुम्हारी

http://epaper.inextlive.com/12500/INEXT-LUCKNOW/22.09.11#p=page:n=15:z=1

22 comments:

  1. ओये गजब .... मन सोलहवें साल में चला गया ....
    बधाई प्रकाशित होने के लिए .... सच्ची मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  2. :):) आज कल का प्यार ...रोचक पत्र

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. वाह वाह क्या बात है ………बहुत खूब्।

    ReplyDelete
  5. आभासी रिश्तों की कहानी आभासी से सच की और जाती हुयी ... जबरदस्त ...

    ReplyDelete
  6. आभासी दुनिया का आभासी प्यार।

    ReplyDelete
  7. जबरदस्त! रोचक पत्र|

    ReplyDelete
  8. :):) ...प्रकाशित होने के लिए बधाई मैडम .

    ReplyDelete
  9. आभासी दुनिया का आभासी सच ।
    कोई बचाए इन प्यार करने वालों को सोशल नेट वर्किंग से ।

    ReplyDelete
  10. कितने लोगों की खुशफहमी बढ़ जायेगी आज.. कितने ही लोग 'एक्स' और 'वाय' की जगह कितने ही नाम लिखकर आपको धन्यवाद दे रहे होंगे!!सच है सोनल जी! कितनों की नींद उड़ गयी और कितनों को सुकून मिला .. कितनों ने अबतक इस पोस्ट के लिंक पर्सनल मेसेज में कॉपी और पेस्ट करके पोस्ट कर दिए होंगे.. धन्यवाद! उन "कितनों" की तरफ से!! :)

    ReplyDelete
  11. suna tha pyaar andha hota hai ....par aajkal ki is ye Net love condition jaroor pyaar ko andha bana diyaa hai ....jahan sirf pyaar hota hai ..bhavnao se soch se or tasveer se ...:) bharam hai ya pyaar ye dil samajh hi nhi paata ..accha laga ye kissa padhkar

    ReplyDelete
  12. बड़ा प्यारा ख़त है ....
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  13. गजब! इत्ता ही लिख पाए. बड़े दिनों बाद फिर से ब्लॉग पढ़ने आये तो यहाँ पहुँच गए और मज़ा आ गया :)

    ReplyDelete
  14. मजेदार! रोचक!
    कट्टा कानपुरी कहते हैं:
    मै कोई अदना शायर नहीं मेरे चाहने का वो वाला मतलब मत निकाल
    मैंने तो तुझे सिर्फ़ ’लाइक किया है’ किसी फ़ेसबुक के स्टेटस की तरह।

    ReplyDelete
  15. बहुत ही रोचक पत्र|.....

    ReplyDelete
  16. kya bat hai ji.............maza aa gaya....aalkal ke sach ko aise padh kar

    ReplyDelete
  17. kya bat hai ji.............maza aa gaya....aalkal ke sach ko aise padh kar

    ReplyDelete
  18. Ha Ha....Bahut mast hai. I missed this earlier, but this is seriously amazing.

    ReplyDelete