Pages

Tuesday, December 7, 2010

ये जो मेरा चेहरा है


(१)
ये जो मेरा चेहरा है
खुशियों से जड़ा  है
हर वक़्त खिलखिलाहट
जैसे झुण्ड चहका है
आँखों में सितारों सी
चमक सदा है
इतनी लम्बी मुस्कराहट
हर लम्हा फ़िदा है
सदा दमकते है
मोती जिनके बीच
उसने कभी लबों को
सीप सा भी कहा है
मुस्कान के साथ पड़ते
गालों में गढढे
आँखों के करीब
दो पर्बत से उठते
 मेरे चेहरे का वजूद
सबसे अलहदा है
(२)
ये जो मेरा चेहरा है
दर्द का फलसफा है
हर वक़्त सिसकियों की
गूँज से भरा है
आँखों से रिसती
सीलन इस दिल की
हर लम्हा यहाँ
सावन सा ही रहा है
आँखों के पास पड़े
स्याही के घेरे
देखे न जैसे
उजले सवेरे
मायूसी मेरे
वजूद का हिस्सा है

38 comments:

  1. ये जो मेरा चेहरा है
    खुशियों से जड़ा है
    हर वक़्त खिलखिलाहट
    जैसे झुण्ड चहका है
    आँखों में सितारों सी
    चमक सदा है
    इतनी लम्बी मुस्कराहट
    हर लम्हा फ़िदा है
    सदा दमकते है
    मोती जिनके बीच
    उसने कभी लबों को
    सीप सा भी कहा है
    मुस्कान के साथ पड़ते
    गालों में गढढे
    आँखों के करीब
    दो पर्बत से उठते
    मेरे चेहरे का वजूद
    सबसे अलहदा है


    शानदार...

    ReplyDelete
  2. दोनों ही चेहरे खूबसूरत हैं...

    ReplyDelete
  3. मन के द्वन्द को ख़ूबसूरती से बयान किया आपने.

    ReplyDelete
  4. अगर हमें हँसने और रोने का क्रम चुनना हो, तो पहले रो लेंगे, और फिर आखिर में उस रोने पे हँसेंगे ;)
    लिखते रहिये ...

    ReplyDelete
  5. भाई कमाल की अभिव्यक्ति होती है आपकी।बहुत ही शानदार।

    ReplyDelete
  6. दोनों रचनाएँ अलग अलग अंदाज़ की......अपने आप में खूबसूरत

    ReplyDelete
  7. एक चेहरे को दो तरह से आप देखती है बहुत खूब .

    ReplyDelete
  8. एक ही व्यक्तित्व के दो हिस्से, उत्श्रंखलता और नीरवता।

    ReplyDelete
  9. खूबसूरती से सजाये हैं एहसास

    ReplyDelete
  10. अहसास बहुत अच्छा लगा.............

    ReplyDelete
  11. bohot bohot hi kamaal ki post hai ye wali to, pehla hissa to bohot hi pyaara tha, use contrast karta hua doosra, aur bhi khoobsurat....beautiful

    ReplyDelete
  12. ये जो मेरा चेहरा है
    खुशियों से जड़ा है
    ... bahut sundar ... behatreen bhaav !!!

    ReplyDelete
  13. ये दोनों ही भाव आते ही रहते हैं चेहरेपर...और भाव बदलते रहते हैं....बढ़िया अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  14. चेहरे की दो पहलू और दोनों ही बेहतरीन अंदाज़ से निखारे हैं आपने .... बहुत खूब ...

    ReplyDelete
  15. wahooo !! no word for tht poem!!

    jai ho mangalmay ho

    ReplyDelete
  16. यही हकीकत है और शायद जीवन भी ...शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  17. दोनों चेहरे जिंदगी के रूप हैं ।

    ReplyDelete
  18. दोनों कवितायेँ .....जिन्दगी के करीब ...आभार

    ReplyDelete
  19. वाह जी वाह क्या बात है आपके लेखन में

    ReplyDelete
  20. ये जो आपका चेहरा है
    बहुत सुंदर चेहरा है.
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  21. आँखों के पास पड़े
    स्याही के घेरे
    देखे न जैसे
    उजले सवेरे
    मायूसी मेरे
    वजूद का हिस्सा है...

    दोनों कवितायेँ जिंदगी के दो रूप बहुत गहराई से प्रस्तुत करती हैं..सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति.आभार

    ReplyDelete
  22. मेरे चेहरे का वजूद
    सबसे अलहदा है
    koi shak nahi

    ReplyDelete
  23. अच्छी रचना लफ्जो का सुंदर उपयोग !
    मेरे ब्लॉग में SMS की दुनिया .........

    ReplyDelete
  24. आपका ब्लॉग बहुत पसंद आया है !
    बहुत सच्ची और बहुत अच्छी रचना है

    ReplyDelete
  25. चेहरा और नजरिया, चेहरा और विश्वास, चेहरा और मुस्काम चेहरा और मायूसी, चेहरा और अँधेरा, चेहरा और उजाला.. ! कहने को तो डॉ रचनाएँ हैं और सिर्फ एक चेहरा किन्तु जाने कितने भावों का संचरण.. और कितने रंग.. वाह ! एक बेहद उम्दा और बहुआयामी रचनाओं के लिए बधाई. आप वाकई बेहद अच्छा लिखती हैं.. साधुवाद ! आभार !

    ReplyDelete
  26. सुख और दुख का अच्छा चित्रण किया है आपने।
    वैसा मेरा मानना है कि धूंप-छांव की परछाईयों के चलते चेहरा बनता-बिगड़ता रहता है... असल बात है दिल न बिगड़े।

    ReplyDelete
  27. भावपूर्ण कविता

    ReplyDelete
  28. चेहरों को बहुत गहनता से पढ़ा है आपने.. हर चित्र हर भाव उभर आये हैं.. अच्छा लगा...

    ReplyDelete
  29. चेहरे को इस तरह से मैंने पहली बार पढा और अब देखा भी. वाह! बहुत खूबसूरत!
    --
    पंख, आबिदा और खुदा के लिए

    ReplyDelete
  30. उलटा-पुलटा कर दिया आपने ! बहुत अच्छी लगी !

    ReplyDelete
  31. dono images bahut khoob utaari hain, mujhe doosra hissa jyada pasand aaya

    ReplyDelete
  32. AAPKO PADHNA ACHHA LAGA.
    NITYANAND TUSHAR
    KABHI http://ntushar.blogspot.com
    par blog dil ki baat dekhein.dhanyvaad

    ReplyDelete
  33. wah kya baat hai........
    bhavpoorn rachnae.......

    ReplyDelete