
एक तेरे नाम ने साँसों को बचा रखा है
वरना तेरे बगैर इस दुनिया में क्या रखा है
इक तेरा चेहरा ही है फरिश्तों सा रोशन
इसलिए तुझको सीने से लगा रखा है
एक हम है जिसे तेरे सिवा कोई याद नही
एक तू है जिसने मुझे भुला रखा है
अकसर डर जाती हूँ सोच कर
तू अगर मेरे साथ न होता तो क्या होता
शायद मायूस रहती हर लम्हा
शायद हर पल ये दिल रोता
तू ही है जो न जाने कैसे
बिखरा देता है मुस्कराहट लबों पर
घबराते दिल को सुकून मिलता है
जब रख देता है हाँथ कंधे पर
सच में शायद कभी न सो पाती
जो न लगाता मुझे सीने से
बस तू है वो वजह जो मैं जिंदा हूँ
वरना नफरत सी है अपने जीने से
अच्छा है !!
ReplyDeleteसोनल जी बहुत ही सुंदर भावपूर्ण कविता है
ReplyDelete