Pages

Tuesday, January 11, 2011

पीला दुपट्टा

१००% इस बार प्यार के लफड़े में नहीं पडूंगा ...अपने से मानो पक्का वादा कर रहा था वो  , पर इस वादे को टूटने में ३० सेकेण्ड से भी कम समय लगा ...जब पीला दुपट्टा लहराती वो पास से गुज़र गई ...लगा जोर से चली हवा से खेत  में खड़ी सरसों की फसल झूम उठी हो ....दिल इतनी जोर से धड़का की बस यही आखिरी पल है इसके बाद मैं और दुनिया दोनों ख़त्म ..निगाह उसकी पीठ पर तब तक चिपकी रही जब तक वो पूरी काया से एक पीले बिंदु में नहीं बदल गई .... कितनी खराब आदत है मेरी ..अगर किसी को देखता हूँ तो इतना डूब जाता हूँ की सामने वाले को एहसास होता है घूरने का ..
पर मैं घूर नहीं रहा होता ....कई बार झिडकी ...डांट खाने के बाद भी ये आदत सुधरती नहीं .... ये लडकिया कितनी रंगों से भरी होती है ..कई बार लगता है कुदरत के सारे रंग कितनी सहजता से लपेट लेती है अपने तन पर ...और हिस्सा बन जाती है प्रकृति का .
सावन में हरा ...बसंत में पीला ...और करवाचौथ में लाल हर रंग मौसम के साथ ... शायद हर दिन उत्सव सा मनाती है....
वैसे भी शायर आधे पागल होते है ..हर बात में रस और कविता बुन लेते है ..जबसे मेरे क्लास की लड़कियों को मेरे शायर होने का पता चला है बुरा नहीं मानती ..कहती है लिखने के लिए प्रेरणा चाहिए जब तक तुझे परमानेंट प्रेरणा नहीं मिलती तब तक ... ऐसे ही चला ...
बस कोई मुझे seriously लेता ही नहीं ... अगर इज़हार-ए-इश्क  करता हूँ तो मज़ाक  समझ लेती है ...
और मैं हंस पड़ी ..
वो बोला देखा तुमने भी मज़ाक में लिया ना मेरी बात को ..
१००% इस बार प्यार के लफड़े में नहीं पडूंगा

23 comments:

  1. pyar ek lafda hi to hai .bahut achchhi prastuti .mere blog ''vicharonkachabootra'par aapka hardik swagat hai .

    ReplyDelete
  2. aisa laga jaise iss kahani ko Sonal ne nahi Mukesh ne apne sansmaran ke taur pe likh mara ho.......:)

    ek yuvak mann ko pahchan pane ke liye dhanyawad...:D

    ReplyDelete
  3. ek chatka hamare blog pe banta hai...:)
    ab jaldi se mera nimantran sweekar karen...

    ReplyDelete
  4. ऐसे लफड़े में पड़ना भी नहीं चाहिए!

    ReplyDelete
  5. :) :) सच ही बेकार का लफड़ा है .

    ReplyDelete
  6. बिल्‍कुल सच कहा है ...।

    ReplyDelete
  7. haye wo dupatta ...... yahi aalam hai mast hawa ke jhonke ka

    ReplyDelete
  8. hahahaha,......too good.. bade acche tareeke se likha hai aapne....

    ReplyDelete
  9. दुपट्टों ने तो न जाने कितनों को शायर बना दिया है

    ReplyDelete
  10. सभी रंगों में सबसे अच्छी खुश्बू पीले रंग की ही होती भी है। मन मयूर हो गया ।बहुत अच्छी पोस्ट ।

    ReplyDelete
  11. इसे फुल सर्किल कहूँ या हार्ट!! जहाँ से शुरू किया,वहीं लाकर छोड़ा.. मार डाला!!

    ReplyDelete
  12. दुपट्टा बहकती हवा का आकार बता जाता है।

    ReplyDelete
  13. बिल्‍कुल सच कहा बेकार का लफड़ा है
    बहुत बढिया।

    ReplyDelete
  14. फिर भी लफड़ा हो ही जाता है...

    ReplyDelete
  15. लफडे में पड ही गया ना आखिर :)

    ReplyDelete
  16. वो बोला देखा तुमने भी मज़ाक में लिया ना मेरी बात को ..

    ReplyDelete
  17. पीले बिन्दु को भी घूरते रहने की बात ही कुछ और होती है.. पीले बिन्दु तक तो लगभग सभी देखते हैं.. :)

    ReplyDelete
  18. हद है भई ... साला मज़ाक मज़ाक मे ज़िन्दगी मज़ाक बन कर रह जाती है ... १००% इस बार प्यार के लफड़े में नहीं पडूंगा ... इश्क़ की कसम !!

    ReplyDelete
  19. इस लफड़े में ही तो मज़ा है, इसलिए ये आखिरी बार... पीले दुपट्टा वाली... अगली बार से तौबा :-)

    ReplyDelete
  20. शायर लोगों को कोई सीरियसली नहीं लेता- ये बात सागर ने भी एक बार कही थी, तब हमने उससे कहा था कि तुम लोग सबसे प्यार जो जताने लगते हो :)

    ReplyDelete
  21. बात तो आपने सही कही, और जब दुपट्टा लहराएगा तो शायर के मन में कुछ तो ख़याल आएगा ही!
    अब उस ख़याल को कोई इश्क समझे उस पीले दुपट्टे से या शायर की शाएरी से मुहब्बत! नज़र अपनी
    अपनी!

    लेकिन आपने चाँद पनक्तिओ में मजेदर बाकये का अफसाना बना दिया!

    ReplyDelete